शिवपुरी। आबकारी वृत्त शिवपुरी द्वारा नियमित गश्त के दौरान हाथ भट्टी की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संदीप कुमार लोहानी अपनी टीम के साथ कल गश्त पर निकले थे तभी शाम के समय मोटरसाइकिल से अवैध रूप से हाथ भट्टी की शराब ले जा रहे धारू मोगिया को पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के कब्जे से हाथ भट्टी मदिरा 5 लीटर सहित मोटरसाइकिल को जब्त कर विधिवत कार्यवाही की गई। पकड़े गए वाहन की कीमत 40 हजार बताई गई। उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संदीप कुमार लोहानी के अलावा मुख्य आरक्षक राजेन्द्र कौरव, आरक्षक सतीश जयंत, सैनिक अनिल चौहान, प्रकाश प्रजापति, अशोक शर्मा उपस्थित रहे।