-सामान्य वस्तुओं से बनाए गए रोचक प्रादर्शों से शिक्षकों को सिखाया उपयोग का प्रभावी तरीका
शिवपुरी। जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को सरल, रोचक व प्रभावी बनाने के लिए मोबाइल स्त्रोत सलाहकारों द्वारा सहायक शिक्षण सामग्री के रूप में सामान्य वस्तुओं से आकर्षक प्रादर्श तैयार किए गए। जिनका प्रदर्शन मंगलवार को शहर के फतेहपुर स्थित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में आयोजित मेले के दौरान किया गया। जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार के निर्देशन में आयोजित इस मेले में विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चे, उनके अभिभावक व शिक्षक शामिल हुए। जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी आईडी हरीश शर्मा ने बताया कि मेले में जिले के शिवपुरी एमआरसी प्रदीप शर्मा, करैरा के अभिषेक द्विवेदी व पिछोर के एमआरसी सुधीर शर्मा ने थर्माकॉल, कागज सीट, स्केच पेन, कलर आदि सहित सामान्य वस्तुओं से विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चों की समझ, शिक्षा के प्रति जागरुकता विकसित करने के लिए पोस्टर व टीएलएम तैयार कर मेले में प्रदर्शित किए और शिक्षकों व बच्चों के अभिभावकों को इन सामग्री के जरिए कैसे बच्चों को प्रभावी शिक्षा सहज व सरल तरीके से दी जा सकती है यह बताया। मेले के दौरान डाइट प्राचार्य एमयू शरीफ, व्याख्याता जितेन्द्र गुप्ता, छात्रावास वार्डन राकेश कुशवाह, अतिथि शिक्षक भोला यादव सहित फतेहपुर स्कूल का स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।








