माधव चौक पर हुआ भव्य आयोजन, झांकियों और डांस प्रस्तुतियों ने मोहा मन
शिवपुरी। नवरात्रि के समापन अवसर पर श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मंडल के तत्वाधान में देवी प्रतिमा के 28वें विसर्जन समारोह के अवसर पर माधव चौक चौराहे पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल के अध्यक्ष तरुण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक एड. संदीप वशिष्ठ एवं सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सजे आकर्षक मंच से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित माताओं की भव्य झांकियां और सुंदर विमान निकाले गए। कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों ने डांडिया, गरबा और डांस की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
समारोह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम मंडल द्वारा घोषित किए गए, जो इस प्रकार हैं –
प्रतियोगिता परिणाम – 2025
सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता
- सर्वश्रेष्ठ: श्री शिव मंदिर दरबार उत्सव समिति, कुशवाह मोहल्ला पुरानी शिवपुरी
- प्रथम: माँ केला देवी उत्सव समिति, तारकेश्वरी कॉलोनी एवं रामबाग कॉलोनी समिति (संयुक्त रूप से)
- द्वितीय: श्री हनुमान नगर मित्र मंडल, पोहरी बस स्टैंड
- जय शिव नवयुवक समिति, एस.पी. कोठी के पास
- महामाई बालक समिति, करोंदी भोलेनाथ का मंदिर
- तृतीय: युवा शाक्य समाज, कमलागंज घोसीपुरा
- श्री नीलकंठेश्वर महादेव समिति
- शीतला माता मंदिर समिति, कमलागंज
विशेष पुरस्कार:
- पवन ठाकुर उत्सव समिति, करोंदी
- सिद्धबाबा समिति, प्रजापति मोहल्ला कमलागंज
- महाकाली सेवा समिति, खुड़ा
- सिद्धिविनायक समिति, नवाब साहब रोड
सुंदर विमान प्रतियोगिता
सर्वश्रेष्ठ विमान: कटरा की राजरानी, पुरानी शिवपुरी
- प्रथम: श्री सिद्धबाबा उत्सव समिति, फिजिकल रोड
- द्वितीय: कालीमाता मंदिर समिति, बाथम मोहल्ला करोंदी
- बाल समिति, इंदिरा कॉलोनी
- कालीमाता मंदिर समिति, बर्फ फैक्ट्री पुरानी शिवपुरी
- तृतीय: श्री नवदुर्गा युवा उत्सव समिति, कन्या मंडल साईसपुरा
- जय शिवभक्त मंडल, कृष्णपुरम कॉलोनी
- माँ दुर्गा उत्सव समिति, मास्टर कॉलोनी
विशेष पुरस्कार:
- रोहित गोस्वामी समिति, करोंदी
- जाटव समाज समिति, कमलागंज घोसीपुरा
- सुभाष कॉलोनी उत्सव समिति
- ठकुरपुरा समिति, वार्ड नं. 39
आकर्षक पांडाल प्रतियोगिता
- प्रथम: श्री कमलेश्वर महादेव, कुशवाह मोहल्ला पुरानी शिवपुरी
- द्वितीय: गांधी कॉलोनी मित्र मंडल, तिकोनिया पार्क
- तृतीय: जय महामाई समिति, शक्ति पुरम कॉलोनी खुड़ा
डांस प्रतियोगिता – 2025
- 1. जूनियर सोलो डांस
- प्रथम – प्रकृति शर्मा
- द्वितीय – कविता जैन
- तृतीय – माही शर्मा
- 2. सीनियर सोलो डांस
- प्रथम – अनमोल भार्गव
- द्वितीय – वैष्णवी शर्मा
- तृतीय – रोनक एवं प्रवेशिका पांडे
- 3. सीनियर ग्रुप डांस
- प्रथम – नौ देवी ग्रुप डांस अनलिमिटेड
- द्वितीय – शिविक समृद्धि ग्रुप
- तृतीय – कालवेलिया ग्रुप, माँ अम्बे ग्रुप
इस प्रकार भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने नवरात्रि समापन को उल्लासमय बना दिया। समारोह में नगरवासियों ने देर रात तक झांकियों, विमानों और प्रस्तुतियों का आनंद उठाया।







