शिवपुरी। अमोला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 किलो 800 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 1,75,000) एवं एक टीव्हीएस अपाचे मोटर साइकिल (कीमत 1,25,000) सहित कुल 3 लाख का मशरुका जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी मनीष मीणा (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम मातासुला थाना देहात श्योपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध शराब, गांजा एवं स्मैक विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमोला उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अमोला नंबर 04 कच्चे रोड नहर पुलिया के पास अवैध गांजा बेचने के लिए खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी के कब्जे से गांजा और मोटर साइकिल बरामद की। इस संबंध में अपराध क्रमांक 239/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक वासुदेव प्रसाद, हरदयाल जोशी, प्रधान आरक्षक दीपक उपाध्याय, आरक्षक संजीत श्रीवास्तव, मोहित शर्मा (चालक), रामनरेश राठौर, अर्जुन रावत, संतोष पाठक, नीतेन्द्र सिंह एवं कुलदीप की अहम भूमिका रही।







