तीनों वर्गों में रहा प्रथम स्थान, विद्यालय परिवार में खुशी की लहर
शिवपुरी। भारत विकास परिषद द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर को आयोजित गायन प्रतियोगिता में शिवपुरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस शानदार उपलब्धि के साथ विद्यालय ने शहर में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में शिवपुरी के अनेक विद्यालयों ने भाग लिया, किंतु शिवपुरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी मधुर व सामंजस्यपूर्ण प्रस्तुति से निर्णायकों और उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।कार्यक्रम का संचालन परिषद के पदाधिकारियों द्वारा कुशलता और अनुशासनपूर्वक किया गया, जिससे पूरा आयोजन उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक माहौल में संपन्न हुआ।
विद्यालय की प्राचार्या सुश्री कीर्ति गाला ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं संगीत शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। विद्यालय के संचालक अशोक ठाकुर ने भी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दीं और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सफलता विद्यालय के सतत प्रयास, अनुशासन और समर्पण का जीवंत उदाहरण है।









