नन्हें-मुन्नों की प्रस्तुतियाँ बढ़ाएँगी कार्यक्रम की शोभा
शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक स्कूल में कल सोमवार को ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें-मुन्नें विद्यार्थी अपने दादा-दादी एवं नाना-नानी को समर्पित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली मनमोहक झलकियाँ न केवल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगी, बल्कि जीवन के गहन अनुभवों से समृद्ध दादा-दादी को भी सुखद एवं अविस्मरणीय यादों से भर देंगी। आयोजन को भव्य बनाने के लिए पूरे विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बच्चों में उत्साह का विशेष वातावरण दिखाई दे रहा है और सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पारिवारिक मूल्यों से जोडऩा तथा बुजुर्गों के महत्व को समझाना है। ग्रैंडपेरेंट्स डे के अवसर पर बुजुर्गों को सम्मानित करने की भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चों और उनके दादा-दादी के बीच संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।







