Breaking Ticker

“तथागत फाउंडेशन की नर नारायण सेवा अनुकरणीय है” : जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव

“कैंसर जनजागरण में तथागत फाउंडेशन की महती भूमिका” : कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी

तथागत फाउंडेशन के कैंसर रोग निदान शिविर में 150 रोगियों का हुआ परीक्षण, 40 मेमो ग्राफी जांचें संपन्न


शिवपुरी। शहर के गांधी पार्क के सामने स्थित गायत्री स्वास्थ्य उपवन एवं गायत्री पार्क में रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक सेवाभावी संस्था तथागत फाउंडेशन द्वारा एक वृहद निःशुल्क कैंसर रोग निदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 150 लोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया तथा रोगियों को आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।

शिविर का शुभारंभ भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. गुंजन श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा, तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम. इंदौरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर तथा संस्था संरक्षक डॉ. पी.के. खरे शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है और इसी भावना के साथ सरकार द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है, जिसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इंदौरिया जी की यह अनुपम पहल न केवल सराहनीय है बल्कि आमजन के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक है।”अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि “हमारा स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा उपहार है। स्वस्थ रहकर ही हम किसी भी बीमारी का सामना कर सकते हैं। कैंसर जनजागरण में तथागत फाउंडेशन की भूमिका अनुकरणीय है। यह संस्था असहाय और कमजोर वर्ग के लिए संजीवनी बूटी साबित हो रही है।”


तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम. इंदौरिया ने बताया कि संस्था निरंतर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रही है, विशेष रूप से कैंसर जैसी भयावह बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन आरोग्य भारती, गायत्री परिवार और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। शिविर के दौरान सचिव श्रीमती पुष्पा खरे, अपना घर आश्रम के संचालक एवं संरक्षक रमेश अग्रवाल, भरत अग्रवाल, लवलेश जैन चीनू, राहुल गंगवाल, हरवीर सिंह चौहान, स्वेता गंगवाल, आरोग्य भारती से डॉ. देवेश व्यास, आकांक्षा गौड़, पवन जैन नरवर, राकेश दुबे, राजेन्द्र राठौर, राजेन्द्र गुप्ता, संतोष शिवहरे, पंकज जैन, घनश्याम जाटव, नीरज कुमार छोटू, रामवीर सिंह गुर्जर, रामवीर यादव, अंगद कुशवाह एवं आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग उल्लेखनीय रहा।


युवा समाजसेवी लवलेश जैन चीनू के सौजन्य से हुई निःशुल्क मेमो ग्राफी जांच

तथागत फाउंडेशन के विशाल कैंसर जागरूकता एवं निदान शिविर में निःशुल्क मेमो ग्राफी जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसमें 40 से अधिक महिलाओं की जांच की गई। यह मशीन युवा समाजसेवी लवलेश जैन चीनू ने अपने बड़े भाई की स्मृति में उपलब्ध कराई।

इतने रोगियों का हुआ परीक्षण

वरिष्ठ सिविल सर्जन डॉ. पी.के. खरे ने बताया कि कैंप में 15 कैंसर रोगी चिन्हित हुए, जिनमें से 5 पुराने मरीज फॉलोअप हेतु आए थे।

इसके अतिरिक्त शिविर में –

  • 40 ब्रेस्ट मेमो ग्राफी
  • 25 गर्भाशय कैंसर जांच
  • 07 मुख कैंसर जांच
  • 04 पंच बायोप्सी
  • 04 एफएनएसी जांचें

कैंसर अस्पताल की टीम द्वारा की गईं।

साथ ही 2 अल्ट्रासाउंड, 1 सीटी स्कैन और 1 एमआरआई भी कराया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit