बच्चों ने प्रस्तुतियों और खेलों से जताया दादा-दादी व नाना-नानी के प्रति प्रेम और सम्मान
शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित शिवपुरी पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी विशेष रूप से उपस्थित हुए, जहाँ उनका स्वागत बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गीत, नाटक और कविताओं के माध्यम से दादा-दादी और नाना-नानी के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त किया। इसके साथ ही दादा-दादी के लिए कई रोचक गेम्स आयोजित किए गए, जिनमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आनंद उठाया। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती कीर्ति गाला ने सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि दादा-दादी बच्चों की पहली प्रेरणा और जीवन के मार्गदर्शक होते हैं। वहीं, विद्यालय के डायरेक्टर अशोक ठाकुर ने भी बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए दादा-दादी को परिवार की रीढ़ बताया। इस अवसर पर दादा-दादी ने भी अपनी भावनाएँ साझा कीं और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को संस्कारों और पारिवारिक मूल्यों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और उल्लास के साथ हुआ।








