क्षेत्र की आस्था का केंद्र बना मां बडैरा वाली माता मंदिर, नवरात्रि उत्सव में श्रद्धालुओं में खुशियाँ
शिवपुरी-दिनारा अंतर्गत कस्बे के ग्राम ढांड, ग्राम पंचायत में स्थित माँ बडैरा वाली माता मंदिर पर मेला महोत्सव और नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सिकंदरा चेक पोस्ट प्रभारी अशोक शर्मा की विशेष उपस्थिति में मंदिर में प्याऊ का शुभारंभ किया गया और श्रद्धालुओं में केले सहित अन्य फलों का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरटीओ प्रभारी अशोक शर्मा, ग्राम पंचायत ढांड सरपंच मेहरबान सिंह, नीलम लोधी, हरिओम चतुर्वेदी, रवि गौतम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
भक्तों का कहना है कि मां के दरबार में श्रद्धा और आस्था से मांगी गई मन्नतें अवश्य पूरी होती हैं। मंदिर परिसर में तंबू लगाकर भक्तों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया और फल प्रसाद वितरण के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया गया।







