शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना इन्दार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 28 सितम्बर की रात मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए खतौरा स्टेडियम के अंदर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसका नाम गिरजाशंकर शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम खिरिया थाना ईसागढ़ जिला अशोकनगर बताया।
तलाशी में आरोपी की जेब से एक जिंदा राउण्ड तथा बैग से 315 बोर का एक कट्टा बरामद हुआ। आरोपी से पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि हथियार अवैध रूप से रखा गया था। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरजाशंकर शर्मा आदतन अपराधी है और हाल ही में हत्या के मामले में सजा काटकर आया है। वह पुनः किसी अपराध की नीयत से अवैध हथियार लिये घूम रहा था।
आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड
- 1. अपराध क्रमांक 225/1999 – धारा 354, 456 भादवि, थाना ईसागढ़ जिला अशोकनगर
- 2. अपराध क्रमांक 139/2004 – धारा 323, 294, 506 बी, 34 भादवि, थाना ईसागढ़ जिला अशोकनगर
- 3. अपराध क्रमांक 474/2005 – धारा 427, 294, 323, 506, 34 भादवि, थाना ईसागढ़ जिला अशोकनगर
- 4. अपराध क्रमांक 165/2007 – धारा 302, 34 भादवि, थाना ईसागढ़ जिला अशोकनगर
गिरफ्तारी में रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि जयनारायण, प्रआर वहीद खां, प्रआर जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर रवि कन्नौजी, आर आलोक मीना, आर ब्रजेश भील, आर नेपालसिंह तथा आर नन्दकिशोर का सराहनीय योगदान रहा।







