सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण और जलाशय संरक्षण पर हुई चर्चा
सभी जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव, सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय
शिवपुरी। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को नई दिल्ली से शिवपुरी जिले के समग्र विकास कार्यों की समीक्षा हेतु उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक आयोजित की। बैठक में प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव, स्थानीय विधायक देवेन्द्र जैन, जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सभी प्रतिनिधियों के सुझाव सुने गए और सर्वसम्मति से कई अहम निर्णय लिए गए। सिंधिया ने बैठक में कहा कि शिवपुरी की सुंदरता और यातायात को ध्यान में रखते हुए थीम रोड ब्यूटीफिकेशन और सर्कुलर रोड चौड़ीकरण परियोजनाओं पर तेजी से काम होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये कार्य तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं, जिससे शहर की छवि और आधुनिक व आकर्षक बने।
जलाशयों और तालाबों के संरक्षण पर जोर
बैठक में जादव सागर, भुजरिया, मनीयर और पुराना मनीयर तालाब सहित प्रमुख जलाशयों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण पर विशेष चर्चा हुई। सिंधिया ने कहा कि इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और शहर का प्राकृतिक सौंदर्य निखरेगा। साथ ही, शहर में नए पार्कों का निर्माण एवं पुराने पार्कों के नवीनीकरण की योजना पर भी सहमति बनी।
मुख्य मार्गों का चौड़ीकरण और यातायात सुधार
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के प्रमुख चौराहों—एमएम अस्पताल चौराहा, ग्वालियर बायपास, गुना चौराहा, नीलगर चौराहा, रोटरी क्लब चौराहा और माधव चौराहा—पर चौड़ीकरण और यातायात सुधार कार्य होंगे। हॉकर जोन और ऑटो स्टैंड के लिए भी निर्धारित स्थान विकसित किए जाएंगे। सिंधिया ने शिवपुरी की पहचान को सुदृढ़ करने वाले स्वागत द्वार निर्माण कार्य की भी समीक्षा की और इसे पर्यटन एवं सांस्कृतिक छवि के लिए अहम बताया।
जनहित की परियोजनाओं पर विशेष चर्चा
गांधी पार्क में स्विमिंग पूल निर्माण और ट्रांसपोर्ट नगर विकास कार्य भी बैठक के मुख्य बिंदुओं में शामिल रहे।
जनता को शीघ्र लाभ दिलाने का निर्देश
सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाएं समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी हों, ताकि शिवपुरी के विकास कार्य जल्द ही धरातल पर दिखें और नागरिकों को सीधे लाभ मिल सके।








