शिवपुरी। सामान्य वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव के निर्देशानुसार उपवनमंडलाधिकारी आदित्य शांडिल के मार्गदर्शन में तथा कोलारस रेंजर गोपाल सिंह जाटव के नेतृत्व में सोमवार को वन परिक्षेत्र कोलारस में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।
परिक्षेत्र सहायक गिरीश नामदेव के नेतृत्व में गश्ती दल ने सबरेंज कोलारस (ब) की बीट सनवारा के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 131 में सुबह लगभग 11 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को खंडा बोल्डरों का अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ लिया। गश्ती दल में कार्यवाहक वनपाल गिरीश नामदेव, वनरक्षक नकुल शर्मा, कैलाश यादव, दिनेश आदिवासी, मनोज आदिवासी एवं सुनील आदिवासी शामिल रहे। दल ने घेरा डालकर लाल रंग के महिन्द्रा 275 डी.आई. टक्सप प्लस ट्रैक्टर-ट्रॉली को खंडा बोल्डरों सहित जब्त कर लिया। जप्ती के दौरान वाहन चालक छोटू राम परिहार पुत्र बृजभान परिहार निवासी ग्राम सनवारा, तहसील कोलारस, जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग का कहना है कि अवैध उत्खनन और परिवहन जैसी गतिविधियों पर सख्ती से नियंत्रण रखा जा रहा है। किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना मिलते ही तत्काल संज्ञान लेकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।







