शिवपुरी-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगामी 27 सितम्बर को तहसील नरवर में प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अमले ने गुरुवार को व्यापक स्तर पर तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन एवं करैरा विधायक रमेश खटीक ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान हेलीपैड की व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती, हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच मार्ग, यातायात एवं पार्किंग की योजना का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने के निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों ने भ्रमण को सुचारू बनाने के लिए पुलिस व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, अग्निशमन आदि तैयारियों का निरीक्षण किया। वीआईपी मार्ग एवं स्वागत स्थल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं और आमजन की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए।







