शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा एसडीओपी पोहरी आनन्द राय के मार्गदर्शन में थाना बैराड पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक युवक को अवैध धारदार छुरा लेकर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से छुरा बरामद कर आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक रविशंकर कौशल को मुखबिर से सूचना मिली कि धौरिया रोड पर इंदौर स्टेडियम के पास एक युवक अवैध धारदार छुरा लेकर आपराधिक वारदात करने की नियत से घूम रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर घेराबंदी की और संदीप पुत्र मिश्री प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी कालामढ़ बैराड को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक लोहे की धारदार छुरा बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 100 रुपये आंकी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 357/2025 धारा 25(2) आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है — अप. क्र. 313/2021 धारा 379 भादवि एवं 136 विद्युत अधिनियम। इस कार्यवाही में निरीक्षक रविशंकर कौशल, सउनि दशरथ सिंह राजपूत, प्र.आर. 735 हरिओम जाटव, प्र.आर. 538 सुरेन्द्र भगत, आर. 1093 गिर्राज त्यागी, आर. 313 मांगीलाल गुर्जर, आर. 720 राहुल सिंह, आर. 658 अजय नीखरा, आर. 660 लोकेन्द्र सिंह और चा. आर. 72 मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।







