शिवपुरी।जिले में नवरात्रि महोत्सव का उल्लास चरम पर है इसी क्रम में शहर की गांधी कालोनी स्थित तिकोनिया पार्क की महारानी के पांडाल में जारी चरणबद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार की देर शाम महिलाओं के समूहों ने माता के भजनों की धुन पर गरबा-डांडिया की प्रस्तुति दी। बजे 9 से शुरू हुआ गरबा का रंग रात 11 बजे तक जमा और पांडाल में भक्ति की बयार बही।खेल खेल रे भवानी मां जय जय अम्बे मां .... नाम रे सबसे बडा तेरा नाम ....जैसे भजनों पर विशुद्ध भारतीय परिधान में महिलाओं ने सुंदर गरबा नृत्य प्रस्तुत किया।इस दौरान महिलाओं के तीन अलग अलग समूह ने भागीदारी की जिन्हें नवभवानी, नवरंग व माता का दरबार समूह नाम दिया गया था।गरबा नृत्य के दौरान बडी संख्या में लोग पांडाल पर पहुंचे।
29 को होगी महाआरती
तिकोनिया पार्क मित्र मंडल ने बताया कि सोमवार 29 सितंबर को शाम 8.30 बजे महाआरती का आयोजन किया गया है जिसमें सभी भक्त महिलायें अपने अपने घर सी आटे के 11-11 दीपक लेकर महाआरती में शामिल होंगी। इसके बाद हवन होगा।कमेटी ने सभी भक्त जनों से महाआरती में शामिल होने की अपील की है।










