कोलारस। सेवा पर्व पखवाड़े (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर) के अंतर्गत दिनांक 23 सितम्बर 2025 को "एक पेड़ मां के नाम" पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन 132 केवी उपकेंद्र कैंपस कोलारस, मानीपुरा, ए.बी. रोड कोलारस पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कोलारस महेन्द्रसिंह यादव उपस्थित रहे। अन्य अतिथियों में भरतसिंह रावत अध्यक्ष जनपद पंचायत कोलारस, मंगलसिंह कुशवाह मण्डल अध्यक्ष भाजपा, गुरप्रीतसिंह चीमा किसान मोर्चा अध्यक्ष, दीपक जैन महामंत्री कोलारस, देशपालसिंह राजावत मण्डल उपाध्यक्ष, आदि भार्गव कार्यालय मंत्री, जगदीश भट्ट वरिष्ठ भाजपा नेता, दुर्जनसिंह यादव भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनमण्डलाधिकारी सुधांशु यादव ने की।
इस मौके पर उपवनमण्डलाधिकारी करैरा आदित्य शांडिल्य, प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक सचिन्द्रसिंह तोमर, मुमताज अहमद, रूद्रे गौड़ा, परिक्षेत्राधिकारी कोलारस जी.एस. जाटव, का.वा.उ.व.क्षे. रूकमणि भगत, कार्यवाहक वनपाल गिरीश नामदेव एवं अन्य वन अमला, राकेश कुलश्रेष्ठ प्राचार्य सांदीपनी स्कूल, उपयंत्री विद्युत विभाग मनोज वर्मा तथा सांदीपनी स्कूल के लगभग 75 छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। इस अवसर पर 132 केवी उपकेंद्र कैंपस कोलारस और सनवारा वृक्षारोपण वनक्षेत्र में कुल 1000 पौधे लगाए गए, जिनमें शीशम, चिरौल, करंज, खगैर, बहेड़ा, सिरस, जामुन, अमलताश, जंगलजलेबी, नीम, कैथ आदि प्रजातियों के पौधे शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन परिक्षेत्राधिकारी कोलारस जी.एस. जाटव ने किया। विधायक महेन्द्रसिंह यादव ने सेवा पर्व के अवसर पर अपने उद्बोधन में "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। यदि हर व्यक्ति अपने हिस्से का एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करे तो आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वातावरण और ऑक्सीजन प्राप्त होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी में दी गई छूट का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को लाभ होगा। वनमण्डलाधिकारी सुधांशु यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ लगाना ही काफी नहीं है, बल्कि उनकी रक्षा और सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को इस अभियान से जोड़ने का उद्देश्य उनमें पर्यावरण के प्रति सोच विकसित करना है। उन्होंने बच्चों को वन विभाग का "ग्रीन एंबेसडर" बताया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाने के लिए परिक्षेत्राधिकारी कोलारस जी.एस. जाटव की अतिथियों द्वारा सराहना की गई। अंत में उन्होंने कार्यक्रम में पधारे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और वन अमले का आभार व्यक्त किया।








