शिवपुरी। शिवपुरी रेलवे पुलिस द्वारा बताया गया है पिछले तीन दिन से इटावा कोटा एक्सप्रेस में सवार होकर शिवपुरी के लिए आ रहे यात्री कहीं गुम हो गया हैं। जिसकी गुमशुदगी जीआरपी पुलिस थाना शिवपुरी में दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार बृजपाल सिंह चौहान उर्फ कल्लू पुत्र स्व. देशराज सिंह चौहान निवासी करपीया थाना वेवर जिला मेनपुरी उ.प्र. जो कि शिवपुरी एक परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इटावा कोटा ट्रेन से आ रहे थे, लेकिन ग्वालियर से शिवपुरी के बीच में कहीं पर ट्रेन उतर गए हैं। यहां कहीं और के लिए चले गए हैं। इस बात की सूचना उनके परिवारजनों ने जीआरपी पुलिस शिवपुरी को दी हैं। जिस पर जीआरपी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामला जांच की जद में ले लिया हैं। हरवीर सिंह चौहान ने बताया कि जिस किसी सज्जन को बृजपाल सिंह चौहान उर्फ कल्लू मिलते हैं तो उन्हें शिवपुरी 15 एमआईजी दर्पण कॉलोनी शिवपुरी में के पते पहुंचाऐंगे तो उन्हें उचित पुरूस्कार दिया जाएगा।