Breaking Ticker

एक्सपोजर विजिट में जानी बैंक,पोस्ट ऑफिस तथा थानों की कार्यशैली

Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077

महिलाओं और बालिकाओं ने थाना, पोस्टऑफिस तथा बैंक का विजिट किया


मिशन शक्ति के तहत राष्टीय बालिका दिवस जागरूकता पखवाड़ा के तहत किशोरी बालिकाओें का एक्पोजर विजिट बैंक,पोस्ट आफिस,कोतवाली थाना एवं विषेष किशोर पुलिस इकाई पर कराया गया,जिससे महिलाएं और बालिकाएं आवश्यक होने पर इन संस्थाओं का लाभ ले सकें।

 पोस्ट आफिस की विजिट के दौरान मनोज प्रताप सिंह द्वारा सुकन्या समृद्वि योजना सहित विभिन्न योजनाओ की जानकारी बालिकाओ एवं महिलाओ को देते हुये बताया कि हर साल 10 अक्टूबर को नेशनल पोस्ट दिवस मनाया जाता है। अक्टूबर माह में पोस्ट आफिस में चल रही योजनाओ के विषय में जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जा रहा है। साथ ही उन्होने कहा कि महिला बाल विकास बालिकाओ को वित्तीय रूप से सशक्त करने का महत्वपूर्ण प्रयास कर रहा है।

  विषेष किषोर पुलिस पर उपस्थित आरक्षक प्रतिपाल सिंह द्वारा बालिकाओ को विषेष किशोर पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस की यह इकाई विषेष रूप से बच्चो के लिये काम करती है। विजिट के अंतिम पड़ाव में थाना कोतवाली का भम्रण करते हुये बालिकाओ ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को समझा। थाना कोतवाली पर उपस्थित उदल सिंह गुर्जर ने बालिकायो को थाना के विभिन्न कक्षो का भम्रण कराते हुये किशोरी बालिकाओं के प्रश्नों का भी जबाव दिया। 

    इस अवसर पर जिला समन्वयक ममता संस्था कल्पना रायजादा द्वारा बालिकाओ को बाल विवाह एवं बाल संरक्षण की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का समन्वयन महिला बाल विकास की ओर से जीतेश जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
......

......

------------

-------------


-------
---------