Breaking Ticker

थ्रेशर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत




शिवपुरी। पोहरी थाना के भटनावर चौकी अंतर्गत के खेरी कमलाखेड़ी गांव में सोयाबीन की थ्रेशिंग करते समय एक युवक में फंस गया जिससे युवक के शरीर के टुकड़े हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची भटनावर चौकी पुलिस ने शव के टुकड़ों को थ्रेशर से बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
खेरी कमलाखेड़ी गांव में गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे मुकेश उम्र 45 वर्ष पुत्र प्रहलाद धाकड़ ने अपने खेत में कटी रखी सोयाबीन की फसल की बड़ी थ्रेशर से थ्रेशिंग कर रहा था। इसी दौरान थ्रेशर में गीली सोयाबीन फंस गई, जिससे थ्रेशर का पंखा रुक गया था। बताया गया हैं मुकेश धाकड़ ने अपने हाथ से थ्रेशर में फंसी सोयाबीन को निकाल रहा था। इसी दौरान थ्रेशर का पंखा चल पड़ा था। इसके बाद थ्रेशर ने मुकेश को हाथ सहित भीतर खींच किया था, जिससे उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। बाद में ग्रामीणों ने थ्रेशर को खोल कर शरीर के टुकड़ों को बाहर निकाला। मुकेश की दर्दनाक मौत से गांव में शोक की लहर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------