Breaking Ticker

महिला एवं बाल हितैषी पंचायत के निर्माण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


-सरपंच, सचिव को बताए महिला बाल विकास की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में 

शिवपुरी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन एवम प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र सिंह अम्ब के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जनपद पंचायत सभाकक्ष पोहरी में चयनित महिला एवं बाल हितैषी पंचायत मढखेड़ा पिपरघार झिरी रैय्यन परीक्षा अहीर बमरा देवरी खुर्द भौराना देवरीकला भटनावर के सरपंच उप सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत चयनित 10 पंचायत के संबंधित लोग उपस्थित हुए प्रशिक्षण में ममता संस्था की जिला समन्वयक कल्पना रायजादा द्वारा महिलाओं और बच्चों से जुड़े कानून एवम बाल हिंसा बाल अधिकार बाल संरक्षण जेंडर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ-साथ किसी भी पंचायत को महिला एवं बाल हितेषी किस प्रकार बनाया जा सकता है या इस हेतु क्या प्रयास किया जा सकते हैं पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान जिला समन्वयक ममता संस्था श्रीमती कल्पना द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दिया गया। प्रशिक्षण में महिला बाल विकास पर्यवेक्षक विनीता भार्गव द्वारा महिला बाल विकास की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर पंचायत इंस्पेक्टर भी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------