Breaking Ticker

शिक्षकों एवं बच्चों पर हमला करने वाले आदतन अपराधी को पुलिस ने किया सलाखों के पीछे


अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी पहुंचे सुरवाया थाने                                

शिवपुरी। जिले के शिवपुरी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मोहनगढ़ में एक स्थानीय बदमाश ने हाई स्कूल मोहनगढ़ के प्रभारी प्राचार्य राजेश पाठक एवं इकबाल खान एवं अनिल आदिवासी अन्य तीन शिक्षकों पर लाठी से प्राणघातक हमला किया। 30 अगस्त को शिक्षक इकबाल खान आदिवासी हाई स्कूल मोहनगढ़ के अपनी क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे। उस समय गांव का एक कुख्यात अर्जुन सिंह रावत दारू पीकर क्लास में आ धमका और आकर बच्चों के साथ बच्चों को गाली गलौज और डंडे से मारपीट करने लगा जब शिक्षकों ने ऐसा करने को मना किया तो बदमाश ने बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी लाठी से हमला किया और शिक्षकों के सिर में लाठी से वार किया जिससे शिक्षक अपनी जान बचाकर वहां से भागे। शिक्षक इकबाल खान, गोविंद आदिवासी और राजेश पाठक के गंभीर चोटे आई हैं। बीच बचाव में आए रामसिंह रावत को भी पीटा गया और बच्चों में गोविंद गुर्जर जो कक्षा 9 का छात्र था उसको भी गंभीर चोटे आई हैं जिन्हें मेडिकल के लिए शिवपुरी चिकित्सालय भेजा गया है और साथ में भी तीनों शिक्षकों को भी जिला चिकित्सा शिवपुरी में मेडिकल के लिए भेजा गया। हमले की सूचना अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा  पदाधिकारी राजेंद्र पिपलोदा और स्नेह रघुवंशी को पता चला तो तत्काल सुरवाया थाना पहुंच गए वहां के थाना प्रभारी रामेन्द्र्र सिंह चौहान से मिले। श्री चौहान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधी को तत्काल पुलिस टीम को मोहनगढ़ भेजा और इस अरेस्ट करथाना लाया गया। कड़ी कार्यवाही कर अपराधी को सलाखों के पीछे शिवपुरी जेल भेज दिया गया है। अपराधी को पकडऩे में पुलिस थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान, सहायक सहायक निरीक्षक विवेक भट्ट, रविंद्र बुंदेला, हर्ष झा, महेंद्र सक्सेना, नीरज शर्मा, राजेंद्र कुशवाहा की प्रमुख भूमिका रही। कार्रवाई करने पर कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। पुलिस प्रशासन की तत्काल कार्रवाई के लिए बधाई दी वहीं सुरवाया थाने की कार्यवाही शिक्षा जगत में खुशी की लहर है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------