शिवपुरी- जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के जिला मुख्यालय पर संचालित अनुसूचित जाति वर्ग के 01 कन्या छात्रावास व 02 बालक छात्रावास तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग का 01 महाविद्यालयीन छात्रावास में रिक्त सीटों पर नवीन प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं के आवेदन 4 सितंबर तक आमंत्रित किए गए हैं।
जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालयीन छात्रावास (प्रथम) खिन्नीनाका शिवपुरी, अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालयीन छात्रावास (द्वितीय) खिन्नीनाका शिवपुरी, अनुसूचित जाति कन्या महाविद्यालयीन छात्रावास शिवपुरी एवं अनुसूचित जनजाति बालक महाविद्यालयीन छात्रावास शिवपुरी में रिक्त सीटों के लिए नवीन प्रवेश हेतु छात्र-छात्रा 4 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक छात्र-छात्रा अंकसूची, जाति, मूल निवासी, आय, प्रोफाईल पंजीयन सहित सम्पूर्ण सत्यापित दस्तावेज सहित अपना आवेदन 4 सितंबर तक संबंधित छात्रावास अधीक्षक को जमा करायें। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा।