एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी
शिवपुरी। पिछोर-चंदेरी रोड पर बुधना नदी से पुलिस ने एक कार बरामद की है। यह कार एडीपीओ की है। पुलिस को कार में एक व्यापारी की लाश भी मिली है।
जानकारी के अनुसार पिछोर कस्बे के डाक बंगला रहने वाला शिवम निगोती उर्फ गोपू उम्र 35 वर्ष और पिछोर न्यायालय के एडीपीओ राकेश रोशन रविवार की शाम एडीपीओ की कार में सवार होकर निकले थे, लेकिन देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे। परिजनों से दोनों के लापता होने की सूचना पिछोर पुलिस को दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। वहीं अब एडीपीओ की तलाश के लिए एसडीआरफ की टीम को शिवपुरी से बुलाया गया हैं। पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि आज सोमवार की दोपहर पिछोर-चंदेरी रोड पर बुधना नदी में कार की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर कार को नदी से निकाला गया था। कार के भीतर एक लाश मिली थी। जिसकी पहचान शिवम गुप्ता के रूप में हुई है। चूंकि कार एडीपीओ राकेश रोशन की है और रविवार की शाम दोनों के साथ होने की बात सामने आई थी। इसके चलते एडीपीओ की जा रही है। उन्हें तलाशने के लिए शिवपुरी से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। बुधना नदी पर दो पुल बने हैं पुराने पुल से आवागवन को बंद करके रखा गया है। वहीं नये पुल से आवागमन जारी है। नए पुल पर कार के टकराने सहित पुल की रैलिंग क्षतिग्रस्त होने के कोई भी निशान पुलिस को नहीं मिले हैं। इसके बावजूद अगर कार नए पुल के पहले से गिरी होती तो वह पुराने पुल पर गिरती, लेकिन कार बुधना नदी में मिली। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीती रात बारिश हुई थी। संभवता कार किसी अन्य ग्रामीण क्षेत्र के मार्ग से नदी में गिरी होगी और बहते हुए पुल तक पहुंची होगी।
कार के शीशे टूटे हुए मिले, जांच में जुटी पुलिस
नदी से निकाली गई कार के शीशे टूटे मिले हैं। व्यापारी का शव कार के पिछले हिस्से में मिला है। एडीपीओ राकेश रोशन का अब तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।