कांकर और डबिया की पीएम जनमन कॉलोनी का भी किया निरीक्षण
केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। प्रदेश सहित जिले में संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पुरानी बावड़ी, कुए, तालाब इत्यादि जल संरचनाओं की साफ़ सफाई एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में गतदिवस जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा के साथ अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कांकर तालाब में श्रम दान किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने तालाब के साफ़ सफाई कार्य में ग्रामवासियो को जनसहयोग करने की अपील भी की। इस दौरान मौके पर तालाब में स्थित बेशरम के पौधे हटाकर गए एवं प्रशासनिक अमले को निर्देशित किया कि ये काम चलता रहना चाहिए जब तक पूरा तालाब साफ़ ना हो जाए। शिवपुरी ब्लॉक की कांकर पंचायत में स्थित वर्षाे पुराने तालाब से आसपास के 15 गाँव सिंचित होते है। यह तालाब 30 हेक्टेयर में फैला है। यह वृहद तालाब सतनवाड़ा कला सेक्टर की सभी पंचायत के लिए वाटर लेवल बढ़ाने एवं सिंचाई का एकमात्र साधन भी है।
इसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा कांकर और डबिया पंचायत में देर रात तक पीएम जनमन योजना अंतर्गत निर्माणाधीन कॉलोनी का भी निरीक्षण किया और उन्होंने कॉलोनी में बन रहे आवास की गुणवत्ता की तारीफ की एवं इसी प्रकार अधिक से अधिक कॉलोनी विकसित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही देश में प्रथम आवास, सर्वप्रथम 100 आवास, सर्वप्रथम 500 आवास एवं सर्वप्रथम कॉलोनी बनाने पर जनपद शिवपुरी को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा, सहायक यंत्री श्री कुशवाह, एपीओ अमित श्रीवास्तव, बीसी एसबीएम, उपयंत्री, डबिया एवं कांकर के सरपंच, सचिव कमल शर्मा, जीआरएस एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।