Breaking Ticker

अवैध शराब के खिलाफ फिजीकल एवं बदरवास पुलिस की कार्रवाई, चार आरोपी पकड़े

दो प्रकरणों में 20 पेटी देशी व 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब सहित एक कार जब्त
शिवपुरी। फिजीकल एवं बदरवास थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो प्रकरणों में चार आरोपियों को पकड़ा है जिनके पास से 20 पेटी देशी शराब एवं 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब सहित एक कार जब्त की है। आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत आरोपियों के खिलाफ जीरो टालरेन्स अपनाते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सीएसपी शिवपुरी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 31.01.2024 को थाना फिजीकल पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक कार में कुछ लोग अवैध शराब बेचने के लिये ले जा रहे हैं। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी फिजीकल रजनी चौहान द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान करबला चौराहे के पास वाहन चैकिंग लगाई गई। वाहन चैकिंग को दौरान कार क्रमांक डीएल 8सी एक्स 9069 आई जिसे रोकर चैक किया गया तो उसमे से 20 पेटी देशी प्लेन शऱाब कीमती 70,000 रु की बताई गई है। कार से पकड़े गए आरोपी केदार लोधी पिता लखनलाल लोधी उम्र 36 साल नि राजपुर थाना पिछोर, कमल लोधी एवं मगंल लोधी है। पुलिस ने अवैध शराब को जप्त कर उक्त आरोपियों के खिलाफ आवकारी एक्ट मे कार्यवाही की है। इसी क्रम मे पुलिस थाना बदरवास द्वारा मुखबिर की सूचना पर से कंजर डेरा ग्राम लिलवारा से आरोपिया कन्या बाई पत्नी स्व. जितेन्द्र कंजर उम्र 30 साल निवासी कंजर डेरा ग्राम लिलवारा से घर मे 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 8000 रुपये की अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------