Breaking Ticker

झांसी में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, 4 लोग घायल


बारात में जाते समय अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मारी
शिवपुरी। झांसी के दो दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वे कार से अपने दोस्त के बड़े भाई की शादी में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार असंतुलित होकर 3 बार पलटी खा गई। हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई, जबकि उनके 4 साथी घायल हैं। हादसा शनिवार रात को मध्य प्रदेश के दिनारा कस्बे के पास हुआ। चारों घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वहीं, दोनों शवों के झांसी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
मृतकों के नाम नरेंद्र रायकवार उम्र 27 वर्ष पुत्र प्रदीप कुमार और जितेंद्र अहिरवार उम्र 24 वर्ष पुत्र रविंद्र अहिवार था। दोनों झांसी के मोंठ कस्बे के तहसीलपुरा के रहने वाले थे। यशपाल ने बताया कि उनके दोस्त जतिन के बड़े भाई की शादी थी। शनिवार शाम को बारात खनियाधाना गई थी। दोनों अर्टिगा कार से शाम को रवाना हुए। साथ में 4 दोस्त और थे। कार नरेंद्र चला रहा था। सभी ने पहले दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन किए। इसके बाद वे खनियाधाना के लिए रवाना हो गए। रात करीब 9 बजे वे दिनारा के पास पहुंचे। तभी एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद कार 3 से 4 पलटी खाकर खेत में जा गिरी। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। सभी को झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर नरेंद्र और जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, उनके दोस्त दीपक, सेखू खान, प्रवण यादव और अनस खान का इलाज चल रहा है।
एक परिवार ने इकलौता बेटा खोया, दूसरे ने दो माह में दो बेटे
हादसे के बाद दो घरों में कोहराम मच गया। जितेंद्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह शादियों में डेकोरेशन का काम करता था। उसकी दो बहनें है। इसमें एक बहन की शादी हो चुकी है। जितेंद्र और एक बहन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------