Breaking Ticker

महिला कांग्रेस ने विधायक केपी सिंह पर हुई एफआईआर के विरोध में सौंपा ज्ञापन

भाजपा के राजनीतिक प्रभाव के चलते बिना जांच किए एक मिथ्या अपराध पंजीबद्ध किया है: श्रीमति रचना शेरसिंह जाटव जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस



 शिवपुरी। पिछोर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से छह बार के विधायक केपी सिंह कक्काजु के खिलाफ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर रैली निकालकर पिछोर थाने में पहुंचकर 294 बी के तहत एफआईआर दर्ज करा दी थी। मंगलवार को इसके विरोध में जिला महिला कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर विधायक केपी सिंह कक्काजू पर दर्ज कराई गई एफआईआर की निष्पक्ष जांच करवाकर खारिज करने की मांग की है। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रचना शेरसिंह जाटव के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रचना शेरसिंह ने कहा कि पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू के विरूद्ध प्रशासन ने भाजपा के राजनीतिक प्रभाव से बिना जांच कर एक मिथ्या अपराध पिछोर थाने में पंजीबद्ध कर लिया है जबकि पिछोर विधायक का वीडियो तोड़मरोड कर पेश किया गया है। उन्होंने कभी भी किसी महिला के विरूद्ध संपूर्ण जीवनकाल में कोई अपमानजरक बात नहीं कही है। विगत 30 वर्षों से  केपी सिंह कक्काजू लगातार निर्वाचित होते रहे हैं और भाजपा लगातार पराजित होती रही है। इससे कुपित होकर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए विधायक जी की प्रतिष्ठा धूमिल कर उन्हें बदनाम करने के लिए यह दुष्प्रचार सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में किया जा रहा है। 10 सिम्बर को श्रीमती मणिमाला गुप्ता बीजेपी से प्राप्त पिछोर पुलिस थाने में उक्त अधूरे क्लिप के आधार पर शिकायत आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। ज्ञापन के माध्यम से शिवपुरी जिले की महिला कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए केपी सिंह कक्काजू द्वारा बैठक में उनके भाषण की संपूर्ण वीडियो रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव प्रस्तुत कर मांग की गई कि वीडियो की गहन जांच करवाई जाए और साइबर सेल उस वायरल करने वाले व्यक्ति को पकड़े जिसने तोड़मरोड के अपने मोबाइल से वीडियो क्लिप वायरल किया है। इससे कक्काजू को बदनाम कर उनकी छवि धूमिल कर राजनीतिक लाभ उठाने के कुचक्र का पर्दाफाश हो सके और आधारहीन एफआईआर को निरस्त किया जावे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिवपुरी विजय सिंह चौहान जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस शिवपुरी श्रीमती रचना शेर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा एपीएस चौहान जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस मानसिंह फौजी, शिवपुरी शहर ब्लॉक अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, नरेश जाटव, बद्री जाटव शिवपुरी महिला ब्लॉक अध्यक्ष कल्पना उषा लोधी, पिछोर महिला ब्लॉक अध्यक्ष स्नेह लता कोली करेरा महिला ब्लॉक अध्यक्ष मंजू लता सहित सैँकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------