किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने पर सरकार के खिलाफ करेंगे आंदोलन और प्रदर्शन: गोटू
शिवपुरी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू ने हाल ही में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस की सदस्यता ली थी। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर गरीब पिछड़े वर्ग और किसानों पर अत्याचार के आरोप लगाए थे। आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू ने किसानों को हो रही बिजली की समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए कोलारस कस्बे के मानीपुरा स्थित बिजली विभाग के ऑफिस में पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा और जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि जितेंद्र जैन शनिवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र के चंदोरिया बिजली सब स्टेशन से जुड़े भड़ोता, रामपुर, चक्क, चंदौरिया गांव के ग्रामीणों के साथ बिजली की समस्या को लेकर पहुंचे थे। जितेंद्र जैन ने बताया कि इस समय किसानों को बारिश न होने के चलते सूखे जैसे हालातों से गुजरना पड़ रहा है। इस समय किसानों को फसलों को बचाने के लिए सबसे ज्यादा बिजली की आवश्यकता है। वहीं सरकार ने अपने फैसले में किसानों को महज 8 घंटे बिजली सप्लाई देने का निर्देश बिजली विभाग को दिया है। इन्हीं 8 घंटे में से परमिट और बिजली फाल्ट सहित अन्य खामियों के चलते ग्रामीण क्षेत्र में महत्व दो से तीन घंटे ही बिजली उपलब्ध हो पा रही हैं जबकि किसानों को इस समय करीब 14 घंटे की बिजली की आवश्यकता है तब कहीं जाकर किसान अपनी फसलों को बचा पाएगा लेकिन भाजपा सरकार अपनी आंखें बंद कर सोई हुई है। गोटू ने बताया कि आज बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पर्याप्त बिजली किसानों को उपलब्ध कराए जाने की मांग की है अगर ऐसा नहीं होता है तो वह सरकार के खिलाफ आंदोलन करते हुए जंगी प्रदर्शन करेंगे। साथ ही विद्युत विभाग के ऑफिस में तालाबंदी भी कर देंगे।