ग्वालियर से राजस्थान जा रहा था परिवार
शिवपुरी। शनिवार को कार और ट्रक की भिड़ंत में 3 की मौत हो गई। घटना सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी के पास दोपहर करीब 12:45 बजे की है। इस हादसे में एक चार साल के मासूम सहित मां-बेटे की मौत हो गई। कार में दो बच्चे सहित 6 लोग सवार थे। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान घायलों को सड़क पर लिटा कर एम्बुलेंस का इन्तजार किया गया। एम्बुलेंस आने के बाद घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया था। जहां डॉक्टरों ने एक 4 साल के बच्चे और मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक़ ग्वालियर शहर के किला गेट क्षेत्र के रहने वाले बाबु लाल अग्रवाल (70) अपने बड़े भाई घनश्याम दास अग्रवाल (72) और अपनी पत्नी जयमाला अग्रवाल (50), बेटा प्रियांक अग्रवाल (30), प्रियांक के बड़े भाई पीयूष के बेटे पार्थ (4) और बेटी दिशा (5) के साथ कार में सवार होकर राजस्थान के सिमरानिया में आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान कार सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी के पास द हाइवे फ्यूल्स के पास निर्माणधीन पुलिया पर ग्वालियर की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गई।