Breaking Ticker

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने 6 आदतन अपराधियों को किया जिलाबदर


शिवपुरी-
जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के 6 आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह एवं छह माह के लिए निष्कासित किया है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी सौरभ यादव पुत्र उदय सिंह यादव निवासी ग्राम सरखडपुर, थाना नरवर, मंगल पुत्र रामदास लोधी निवासी ग्राम ढंगी नयागांव थाना पिछोर, रिंकू उर्फ दिलीप राजपूत पुत्र प्रेम सिंह राजपूत निवासी बस स्टेण्ड मगरौनी चौकी थाना नरवर को छह माह के लिए तथा जीतू उर्फ जीतेन्द्र कुशवाह पुत्र नारायण कुशवाह निवासी ग्राम बारई थाना बदरवास, मनोज सेन पुत्र स्व.रामजीलाल सेन निवासी राजपुरा रोड शिवपुरी देहात थाना तथा राजेश पुत्र पूरन जैन निवासी ग्राम अकाझिरी थाना रन्नौद शिवपुरी को तीन माह के लिए जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से निष्कासित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------