Breaking Ticker

करैरा थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड से ठगी के अंतर्राज्यीय आरोपी को पकड़ा


कब्जे से एक पिस्टल सहित जिंदा राउण्ड और कई एटीएम कार्ड बरामद

शिवपुरी। विगत 23 अगस्त 2023  को आवेदक रमेश चन्द्र यादव पुत्र रघुबीर सिंह यादव उम्र 52 बर्ष नि.ग्राम खिरिया पुनांवली थाना दिनारा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 21.08.2023 को मैं अपने तथा अपने दोस्त मनीराम कारपेन्टर की पत्नी मिथलेश के रूपये निकालने के लिए आया था।, दिन करीवन 02.30 बजे मैं करैरा मे सहायता केन्द्र के पास करैरा मे एस.बी.आई.बैंक के ए.टी.एम से रूपये निकालने के लिए गया तो मेरे पास में खडे एक अज्ञात ब्यक्ति ने मेरे दोस्त दोस्त मनीराम की पत्नी मिथलेश का एटीएम कार्ड छलपूर्वक बदल लिया जिसकी रिपोर्ट से अपराध क्रमांक 591/23 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा द्वारा इसको चैलैंन्ज के रूप में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,चोरी , अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायन मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को दिनांक 24.08.23 को शाम को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गंभीर बारदात करने की नियत से खैराघाट तिराहे पर रिवाल्वर लिये खडा हुआ है उक्त सूचना पर से एक व्यक्ति पकडा गया आरोपी का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रतन कुंडू पुत्र गोपाल चन्द्र कुंडू उम्र 35 साल नि0 ग्राम ईटियाथोक तिलयानी रोड थाना इटियाथोक जिला गोंडा उ0प्र0 का होना वताया जिसके कव्जे से एक 32 बोर की पिस्टल तथा एक जिंदा राऊन्ड वरामद हुआ और उससे पूछताछ की गई तो उसने दिनांक 21.08.23 को कस्वा करैरा मे छलपूर्वक एटीएम कार्ड बदलने की घटना स्वीकार की एवं उसके कव्जे से अपराध क्रमांक 591/23 धारा 420 भादवि मे मिथलेश का छलपूर्वक बदला गया एटीएम कार्ड तथा अन्य 12 एटीएम कार्ड वरामद हुऐ वरामदगी कार्डो के संवंध मे वताया कि जगह जगह उत्तर प्रदेश राजस्थान म0प्र0 मे घूम फिर कर एटीएमो से ग्राहको का झाँसा देकर एटीएम कार्ड बदल लेता हूं और फर्जी एटीएम कार्ड दे देता हूं तथा ओरीजनल एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेता हूं अभी तक कई जगह बारदात घटित कर चुका हूं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अपराधो के संवंधो मे पूछताछ की जा रही है । आरोपी को गिरफ्तार कने में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा , सउनि प्रवीण त्रिवेदी ,सउनि सुवोध टोप्पो , आर 1073 अनूप, आर 732 संजीव  , आर 639 सोनू श्रीवास्तव , आर 670 देवेश तोमर ,आर 262 सतेन्द्र सिकरवार ,आरक्षक 338 हरेन्द्र गुर्जर  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------