Breaking Ticker

रॉयल ग्रुप सेवा समिति के 102 किलो वजनी घंटा चढ़ाए जाने की शोभायात्रा का शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने किया स्वागत


शिवपुरी- नगर में आज बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ श्रीमंशापूर्ण हनुमान मंदिर बछौरा के लिए रॉयल ग्रुप सेवा समिति के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में डीजे की थाप पर खुले ट्रेक्टरों पर सवार होकर ग्रुप के सदस्यगणों के द्वारा 102 किलो वजनी घंटे को लेकर समस्त धर्मप्रेमीजनों को भी दर्शन कराया और नाचते-गाते हुए प्रभु भक्ति करते हुए शहर में यह भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान शहर के माधवचौक चौराहे पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा अपने समस्त कांग्रेसजनों, कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ मिलकर शोभायात्रा का पुष्पवर्षा करते हुए आईस्क्रीम वितरण कर स्वागत किया। इस दौरान मोहित अग्रवाल के द्वारा आगे आकर शोभायात्रा के मुख्य आधार स्तंभ रॉयल ग्रुप सेवा समिति के पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया गया और सभी का माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में शामिल होकर 102किलो वजनी घंटे को प्रणाम भी किया गया साथ माल्यार्पण कर शोभायात्रा को आगे बढ़ाया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस के द्वारा किए गए इस स्वागत समारोह में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठजन ओमप्रकाश शर्मा जॉली, साहब सिंह कुशवाह, सोनू गुप्ता, नलिन पंडित, राजेन्द्र गुर्जर, अवधेश शिवहरे, शिवानी राठौर, पार्षद कमल किशन शाक्य, आकाश यादव, नलिन पंडित, शांतनु कुशवाह, राघवेन्द्र गुर्जर, आदि सहित बड़ी संख्या में युवा, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------