मेट स्कूल सतनवाड़ा में छात्रों ने किया वृहद पौधारोपण
शिवपुरी। सतनवाडा में नरवर रोड स्थित मेट स्कूल में सोमवार को पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमे छोटे छोटे बच्चो द्वारा पौधे रोपने में योगदान दिया गया। स्कूल के डायरेक्टर तबरेज कुरेशी द्वारा स्टाफ सहित बच्चो को पेड़ों की सुरक्षा करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हम सभी का दायित्व है कि पौधारोपण कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। वृक्षों का मानव जीवन में और पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है। इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोग अपने घर, गांवों, पंचायतों में पौधरोपण करें। जीवन जीने के लिए हरे पेड़ पौधों का संरक्षण जरुरी हैं। यह हमें प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के साथ-साथ हमारे वातावरण की सुंदरता को भी बढ़ाता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक हरे पेड़-पौधे लगाना चाहिए। स्कूल के प्राचार्य विवेक पांडे ने बच्चों को हमारी प्रकृति में पेड़ो की जरूरत के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पौधा लगाना और उसे बचाना हम सबके लिए महत्वपूर्ण है। दूषित पर्यावरण से मौसम में बदलाव आ रहा है। ऐसे समय में हरे पेड़ पौधे हमें राहत देते हैं।