शिवपुरी। शिक्षा विभाग में करीब चार दशक से उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य, डीपीसी, सहायक संचालक सहित सेवानिवृति के समय डाइट प्राचार्य के पद पर पदस्थ रहे अशोक श्रीवास्तव विगत 31 जुलाई को सेवानिवृत हो गए। बीती रात उनके विदाई समारोह में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे, प्रहलाद भारती सहित तमाम जनप्रतिनिधि व शिक्षा विभाग के आलाअधिकारी शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों ने मंच से कहा कि अशोक श्रीवास्तव जैसे कर्मठ और सहज अधिकारी की कमी विभाग को हमेशा खलेगी। उन्होंने अपने सेवाकाल में हमेशा कार्रवाई को नहीं बल्कि कार्य को प्राथमिकता दी। उनका उद्देश्य हमेशा से शिक्षा व शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने का रहा। इस दौरान कार्यक्रम में श्रीवास्तव को सम्मानित कर जीवन की नई पारी की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अाला अधिकारियों के अलावा जिला कोषालय अधिकारी छवि जैन बिरमानी, सहायक कोषालय अधिकारी ऐश्वर्य शर्मा, मोहित कुशवाह, जिला पेंशन अधिकारी एलएल अलपुरिया, सहायक पेंशन अधिकारी नरेंद्र रघुवंशी, संतोष कुर्मी, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव, डाइट के प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र चौहान, शिवपुरी बीईओ राजेश कम्ठान, कोलारस बीआरसीसी हरिशरण शर्मा सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077