Breaking Ticker

जिपं सीईओ मरावी की कार्यवाही: 15 तत्कालीन सरपंचों, 7 सचिव को वसूली राशि वापस नहीं किए जाने पर जेल वारंट जारी


शिवपुरी-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों के 15 तत्कालीन सरपंचों, 7 सचिव को वसूली राशि वापस नहीं किए जाने के कारण जेल वारंट जारी किए है। जारी निर्देशों के तहत तत्कालीन सरपंच जो कि ग्राम पंचायत में सरपंच की हैसियत से ग्राम पंचायतो का अभिलेख या धन अपनी अभिरक्षा में रखता है। जिन्हें लिखित सूचना दी गई है, परंतु संबंधित सरपंचों के द्वारा अभी तक धन वापस जमा नहीं किया गया। इस कारण संबंधित सरपंचों को 30 दिवस की कालावधि के लिये सिविल जेल मे परिरूद्व किये जाने हेतु संबंधित जेलर को थाना प्रभारियों के माध्यम से कार्यालय द्वारा जारी पदमुद्रा जेल वारंट जारी किये गये है।

इन ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंचों में जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत जराय के करनजू कोली, ग्राम पंचायत बमना की राजकुमारी परिहार, ग्राम पंचायत महोवाडामरोन के अमर सिंह परमार, ग्राम पंचायत देवगढ़ के सरपंच काशीराम रजक, ग्राम पंचायत सुजावनी के रमेश शर्मा, ग्राम पंचायत देवगढ़ के रामजूराजा, ग्राम पंचायत नांद की पार्वती लोधी, ग्राम पंचायत नांद की रामवती लोधी, ग्राम पंचायत भगवां की विमला पाल, ग्राम पंचायत रूपेपुर के मौजीलाल लोधी, ग्राम पंचायत आगरा की अकलवती, ग्राम पंचायत आगरा के रामनिवास लोधी, ग्राम पंचायत पारेश्वर के कृष्णपाल सिंह चौहान, ग्राम पंचायत पिपारा की फूलावाई, ग्राम पंचायत भंवरहार की इमरति बाई शामिल है। इसी प्रकार सचिवों में ग्राम पंचायत बमना की रूकमणी पाठक, ग्राम पंचायत अगरा के रामनिवास लोधी, ग्राम पंचायत देवगढ़ के पुष्पेन्द्र परमार, ग्राम पंचायत देवगढ़ के भानु प्रताप सिंह चौहान, ग्राम पंचायत पारेश्वर के राजेश गुप्ता, ग्राम पंचायत पिपारा के राजेश गुप्ता, ग्राम पंचायत बामोरडामरोन के राजेश गुप्ता शामिल है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------