कोलारस और बदरवास विकासखण्ड के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
शिवपुरी। एस.डी.एम. कोलारस मोतीलाल अहिरवार द्वारा विकासखंड कोलारस एवं बदरवास के बी.ई.ओ., बीआरसीसी, बी.ए.सी., उपयंत्री, जनशिक्षकों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में एस.डी.एम. कोलारस के द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी स्कूल समय पर संचालित हो। सभी शिक्षक निर्धारित समय से 30 मिनिट पूर्व पहुंचकर विद्यालय को स्वच्छ एवं बच्चों को शैक्षणिक वातावरण निर्मित करें। जिससे बच्चों का शाला में ठेहराव एवं उपस्थिति में सुधार हो सकें । अगर किसी विद्यालय में कोई किसी प्रकार का अतिक्रमण हो तो मुझे अवगत करायें । सभी बी.ए.सी. एवं सी.ए.सी. एक विद्यालय सुबह 10:30 पर एवं दूसरा विद्यालय दोपहर पश्चात निरीक्षण करें। माध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार वितरण करायें एवं जिन सैल्स मैन द्वारा समूहों को समय पर खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है । उनकी जानकारी उपलब्ध करायें। इस समीक्षा बैठक में विकासखंड कोलारस एवं बदरवास के बी.ई.ओ., बीआरसीसी एच.एस.शर्मा, बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर , सी.एम.राईज स्कूल प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ट, एम.आई.एस कॉडिनेटर बृजेश गोलिया बीएसी राजकुमार दोहरे व अन्य एवं समस्त जनशिक्षक उपस्थित रहें ।