Breaking Ticker

गाड़ी छोड़ी बाहर, हालात परखने पैदल नपा पहुंचे CMO डॉ. सगर, नदारद मिले कर्मचारियों को दी चेतावनी


शिवपुरी। नगरपालिका कार्यालय में अधिकारियों के पीठ फेरते ही कर्मचारियों के अपनी सीट से गायब होने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं, लेकिन अधिकारियों के वाहन की आवाज आते ही कर्मचारी इधर-उधर से अपनी सीट पर जा पहुंचते थे। इस स्थिति से निपटने के लिए शिवपुरी नगरपालिका सीएमओ डॉ. केशव सिंह सगर ने अलग अंदाज में कार्यालय का निरीक्षण कर डाला। सीएमओ ने अपना सरकारी वाहन कार्यालय के बाहर ही छोड़ा और पैदल-पैदल अचानक विभिन्न शाखाओं में जा पहुंचे। इस दौरान कई कर्मचारी मौजूद नहीं थे जिन्हें सीएमओ ने तलब किया और अंतिम चेतावनी देते हुए सख्त लहजे में अगली बार इस तरह की स्थिति मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। सीएमओ डॉ. सगर के निरीक्षण करने के इस आकस्मिक अंदाज से लापरवाह कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------