शिवपुरी। 35 म.प्र. बटालियन एन सी सी शिवपुरी के तत्वाधान में हैप्पी डेज स्कूल शिवपुरी के प्रांगण में संचालित एन.सी सी के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का दिनांक 21मई 2023 को भारतीय सेना और एन सी सी की परम्परा के अनुसार कैम्प कमाडेंट कर्नल सुदीप्तो घोष के प्रेरक उद्बोधन के साथ समापन हो गया । उद्बोधन के दौरान उन्होने समस्त कैडेटस से कैम्प में प्रशिक्षकों द्वारा दिये गये प्रशिक्षण को अपने जीवन में ईमानदारी और निष्ठा के साथ उतारने की अपील की । उन्होंने कहा कि यहाँ आपने ए एन ओ एवं पी आई स्टाफ के मार्गदर्शन में रहकर अनुशासन का अतुलनीय परिचय दिया है,जिसकी प्रशंसा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी हैप्पी डेज स्कूल की प्राचार्य महोदया श्रीमती अंजू शर्मा ने खुले मंच से की। साथ ही उन्होंने स्व अनुशासन के मह्त्व को समझाते हुए कैडेटस, ए एन ओ, पी आई स्टाफ को शुभकामनाएँ प्रेषित की । उन्होने विशेष रूप से हैप्पी डेज स्कूल की डायरेक्टर श्रीमति गीता दीवान,प्राचार्या श्रीमति अंजू शर्मा एवं छात्रावास अधीक्षक श्री उपाध्याय जी तथा समस्त प्रशासन को अपार सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । उल्लेखनीय है कि कैम्प के दौरान आयोजित की गई इंटरकम्पनी प्रतियोगिताएँ जैसे सामान्य ज्ञान पर अधारित कि़्वज, पी पी टी के माध्यम से प्रिजेन्टेशन, वाँलीबाल,रस्साकशी,ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट का लाईव डेमो, तथा सी आर पी एफ कैम्प में सेना के हथियारों को नजदीकी से देखने का अवसर पाकर सभी कैडेट्स का जोश एवं उत्साह काबिल ए तारीफ था। संपूर्ण शिविर प्रशिक्षण में कैप्टन मनोज भिरोरिया,लेफ्टिनेंट डां.गुलाब सिंह जाटव, लेफ्टिनेंट अनीता कैमोर, थर्ड अफ्सर असलम बेग मिर्जा, थर्ड अफ्सर एल के शर्मा, सूबेदार मेजर जयराम जाट, ट्रेनिंग जे सी ओ सूबेदार बलबीर सिंह, सूबेदार नरेंदर सिंह,सूबेदार हरीराम एवं समस्त पी आई स्टाफ तथा सिविल स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई ।
एनसीसी शिवपुरी का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
0
7:24 am
शिवपुरी। 35 म.प्र. बटालियन एन सी सी शिवपुरी के तत्वाधान में हैप्पी डेज स्कूल शिवपुरी के प्रांगण में संचालित एन.सी सी के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का दिनांक 21मई 2023 को भारतीय सेना और एन सी सी की परम्परा के अनुसार कैम्प कमाडेंट कर्नल सुदीप्तो घोष के प्रेरक उद्बोधन के साथ समापन हो गया । उद्बोधन के दौरान उन्होने समस्त कैडेटस से कैम्प में प्रशिक्षकों द्वारा दिये गये प्रशिक्षण को अपने जीवन में ईमानदारी और निष्ठा के साथ उतारने की अपील की । उन्होंने कहा कि यहाँ आपने ए एन ओ एवं पी आई स्टाफ के मार्गदर्शन में रहकर अनुशासन का अतुलनीय परिचय दिया है,जिसकी प्रशंसा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी हैप्पी डेज स्कूल की प्राचार्य महोदया श्रीमती अंजू शर्मा ने खुले मंच से की। साथ ही उन्होंने स्व अनुशासन के मह्त्व को समझाते हुए कैडेटस, ए एन ओ, पी आई स्टाफ को शुभकामनाएँ प्रेषित की । उन्होने विशेष रूप से हैप्पी डेज स्कूल की डायरेक्टर श्रीमति गीता दीवान,प्राचार्या श्रीमति अंजू शर्मा एवं छात्रावास अधीक्षक श्री उपाध्याय जी तथा समस्त प्रशासन को अपार सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । उल्लेखनीय है कि कैम्प के दौरान आयोजित की गई इंटरकम्पनी प्रतियोगिताएँ जैसे सामान्य ज्ञान पर अधारित कि़्वज, पी पी टी के माध्यम से प्रिजेन्टेशन, वाँलीबाल,रस्साकशी,ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट का लाईव डेमो, तथा सी आर पी एफ कैम्प में सेना के हथियारों को नजदीकी से देखने का अवसर पाकर सभी कैडेट्स का जोश एवं उत्साह काबिल ए तारीफ था। संपूर्ण शिविर प्रशिक्षण में कैप्टन मनोज भिरोरिया,लेफ्टिनेंट डां.गुलाब सिंह जाटव, लेफ्टिनेंट अनीता कैमोर, थर्ड अफ्सर असलम बेग मिर्जा, थर्ड अफ्सर एल के शर्मा, सूबेदार मेजर जयराम जाट, ट्रेनिंग जे सी ओ सूबेदार बलबीर सिंह, सूबेदार नरेंदर सिंह,सूबेदार हरीराम एवं समस्त पी आई स्टाफ तथा सिविल स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई ।
Tags







