शिवपुरी। मध्यप्रदेश बोर्ड ने गुरूवार को कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें शिवपुरी शिवपुरी। मध्यप्रदेश बोर्ड ने गुरूवार को कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें शिवपुरी जिले के शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल के दो छात्रों ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया। शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल के आदित्य पुत्र गोपाल कुमार जाटव ने कक्षा 10वीं ने 500 में से 486 अंक हासिल कर प्रदेश के सूची में नवां स्थान हासिल किया, वहीं निखिल पुत्र बृजेश जाटव ने कक्षा 10वीं ने प्रदेश सूची में 500 में से 485 अंक हासिल कर 9 वां स्थान हासिल किया। छात्रों की सफलता पर प्राचार्य सुनील कुशवाह, संचालक सुधीर कुशवाह, जयदीप कुशवाह, कपिल कुशवाह, मुकेश तिवारी, विक्रम धाकड़, चंद्रशेखर धाकड़, विवेक धाकड़, वीरूलाल, मुकेश लोहिया, विक्रम धाकड़, राजेश शर्मा, वेद प्रकाश, हृदेश शर्मा ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। यहां बता दें कि शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल जिले का एकमात्र ऐसा स्कूल है जिसके छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपना परचम लहराते आ रहे हैं। स्कूल की खासबात यह है कि संचालक स्वयं रूचि लेकर वर्षभर बच्चों की मॉनीटरिंग करते हैं और लगातार शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। यही वजह है कि शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राएं लगातार प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपनी छाप छोड़ जाते हैं। प्राचार्य सुनील कुशवाह, संचालक सुधीर कुशवाह द्वारा दोनों ही छात्रों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
- आईआईटी करना चाहता हूं: आदित्य जाटव
- शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल के कक्षा 10 वीं में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉन टेन सूची में नौवा स्थान पर आने वाले आदित्य जाटव ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि मैंने यह सफलता प्राप्त की है। सभी टीचर्स का भरपूर सहयोग मिला, साथ ही माता-पिता ने भी सपोर्ट किया। आदित्य ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन स्कूल अनिवार्य रूप से जाना चाहिए और कम से कम 7 से 8 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करना चाहिए। आदित्य ने बताया कि आईआईटी करना चाहते।
- आईएएस बनकर जनता की करूंगा सेवा: निखिल जाटव
- शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल के कक्षा 10 वीं में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉन टेन सूची में दसवे स्थान पर आने वाले निखिल जाटव ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय स्टाफ की कठोर मेहनत और माता-पिता के सहयोग को दिया है। निखिल ने बताया कि स्कूल में हमारे ऊपर काफी मेहनत की गई और नि:शुल्क एक्सट्रा क्लासेस लगाई गईं। माता-पिता ने भी कभी प्रेशर नहीं डाला और पूरी स्वतंत्रता दी, लेकिन मैंने भी उसका मान रखा और परिणाम आज सामने हैं। निखिल ने बताया कि वह आईएएस बनकर जनता की सेवा करना चाहते हैं। साथ ही अपने जूनियर्स को संदेश देते हुए कहा कि स्कूल प्रतिदिन आना चाहिए। स्कूल में जो भी होमवर्क मिले उसे समय पर पूरा करें और अपनी कमजोरियों को छिपाए नहीं, बल्कि बताएं जिससे स्कूल स्टाफ इन्हें दूर कर सके।
- यह बोले विद्यालय के प्राचार्य
- आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारे विद्यालय के दो होनहार छात्र मप्र की मेरिट सूची में आए हैं जिसके लिए मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं कि आगे चलकर वह अपने माता-पिता का नाम, विद्यालय का नाम और अपने शिवपुरी जिले का नाम रोशन करें। स्कूल के अलावा बच्चों को अतिरिक्त कक्षाएं दी जाती हैं जिसकी कोई शुल्क नहीं ली जाती है। छुट्टी के दिन भी बच्चों को बुलाया जाता है और उनके टेस्ट लिए जाते हैं। हमको लगता है कि यह बच्चा इस विषय में कमजोर है तो उस विषय पर विशेष जोर दिया जाता है जिससे वह इस विषय में कमजोर ना रहे।
- सुनील कुशवाह, प्राचार्य








