Breaking Ticker

गीता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ड्रोन को असेंबल कर उड़ाया

इस वर्ष भी सभी विद्यार्थियों को निशुल्क मिलेगी 10 हजार की कीमत की कोडिंग ऐप

शिवपुरी। गीता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी अटल टिंकरिंग लैब मैं उपस्थित डीसेंबल ड्रोन को पूरी तरह असेंबल किया साथ ही उसका पूरा कंट्रोल अपने मोबाइल पर ट्रांसफर किया और उसे उड़ाकर खूब मस्ती की उन्होंने जाना कि एक छोटा सा लेकिन महत्वपूर्ण डिवाइस किस तरह से काम करता है और टेक्नोलॉजी और संसाधनों की मदद से हम कैसे अपने कामों को और बेहतर और आसान बना सकते हैं वर्तमान सत्र के अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए गीता पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने यह भी फैसला लिया है कि सभी विद्यार्थियों को पिछले साल दी गई कोडिंग ऐप जिसकी मार्केट वैल्यू  10000 से अधिक है को इस वर्ष में निशुल्क दिया जाए धीरे-धीरे विद्यालय को विद्यार्थियों से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। कोडिंग ऐप की सहायता से विद्यार्थी खुद से कोडिंग , मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक की ट्रेनिंग लेकर अपनी क्रिएटिविटी दिखा पा रहे हैं। कोडिंग ऐप और रोबोटिक लैब को यूज करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी  तेजी से बढ़ रही है आने वाले  समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पूरी तरह से हमारे जीवन की आवश्यकता बनता जा रहा है साथ ही भविष्य के नए जॉब भी इसी क्षेत्र में उपलब्ध होंगे हमें चाहिए हम अपने विद्यार्थियों को आज से ही तैयार करने की प्रयास में लग जाएं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------