शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी अंचल के सभी निवासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। प्रदेश की खुशहाली, तरक्की और सबके मंगल की कामना की है।
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने अपने संदेश में कहा है कि यह पावन पर्व शिवपुरी अंचल में रहने वाले मुस्लिम संप्रदाय के परिवारों के प्रत्येक सदस्य के लिये सुख-समृद्धि और यश लेकर आये। उन्होंने कहा कि ईद की खुशियाँ गरीब और जरूरतमंद की मदद कर, मनाने में है। उन्होंने मुस्लिम भाईयों से अपील की है कि ईद का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये। प्रदेश की धार्मिक सहिष्णुता, सद्भाव और भाईचारे की गौरवशाली परंपरा को मज़बूत बनाये और देश की तरक्की के लिए दुआ करें।






