शिवपुरी। कोलारस पब्लिक स्कूल में मंगलवार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रार्थना सभा में देश की प्रसिद्ध महिला हस्तियों के अभिनय प्रदर्शन के माध्यम से छात्र छात्राओं को महिलाओं का देश एवं समाज के योगदान के बारे में बताया गया। विद्यालय की छात्राओं रिया मलिक, भूमिका पाराशर , लकी तंवर दीक्षा जैन , काव्या शर्मा , शिवी सिंघल , प्रिंसी तंवर, इशिता इक्का ,अवनी विंंदल , परी वैश्य, श्रेया श्रीवास्तव ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, लता मंगेशकर, पीटी उषा, इंदिरा गांधी , किरण बेदी, कल्पना चावला, मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, रेसलर गीता फोगाट एवं निर्मला सीतारमण का अभिनय प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महिला दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी को महिलाओं के साथ समान व्यवहार और सम्मान करने की शपथ दिलाई गई।
कोलारस पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
0
4:14 pm
शिवपुरी। कोलारस पब्लिक स्कूल में मंगलवार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रार्थना सभा में देश की प्रसिद्ध महिला हस्तियों के अभिनय प्रदर्शन के माध्यम से छात्र छात्राओं को महिलाओं का देश एवं समाज के योगदान के बारे में बताया गया। विद्यालय की छात्राओं रिया मलिक, भूमिका पाराशर , लकी तंवर दीक्षा जैन , काव्या शर्मा , शिवी सिंघल , प्रिंसी तंवर, इशिता इक्का ,अवनी विंंदल , परी वैश्य, श्रेया श्रीवास्तव ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, लता मंगेशकर, पीटी उषा, इंदिरा गांधी , किरण बेदी, कल्पना चावला, मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, रेसलर गीता फोगाट एवं निर्मला सीतारमण का अभिनय प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महिला दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी को महिलाओं के साथ समान व्यवहार और सम्मान करने की शपथ दिलाई गई।
Tags






