Breaking Ticker

थीम रोड पर अतिक्रमण करने वालों के नगरपालिका ने काटे चालान


सीएमओ अवस्थी के नेतृत्व में नपा अमले ने हटाया अतिक्रमण

शिवपुरी। केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शहर के सौंदर्यीकरण को चार चांद लगाने वाली महत्वाकांक्षी थीम रोड लगकर बनकर तैयार हो चुकी है, लेकिन थीम रोड के दोनों ओर के दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शिवपुरी में थीम रोड को अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ बनाए रखने की मंशा से प्रशासन लगातार मुहिम चलाए हुए है। इसी क्रम में नगरपालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी द्वारा अमले के साथ मिलकर अल सुबह अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाकर थीम रोड के किनारे बनी दुकानों से अतिक्रमण हटाया। इसके चलते नगर पालिका को किसी तरह के विरोध का भी सामना नहीं करना पड़ा। कई दुकानदार तो जब तक पहुंचे उनका यहां बना अतिक्रमण टूट चुका था। इसके अलावा जिन कुछ लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की। नपा की यह पूरी कार्रवाई दुकानदारों के दुकानें खोलने से पहले ही अंजाम दे दी गई ताकि कहीं किसी तरह का विरोध न हो सके। इस पूरी कार्रवाई के नपा एचओ अशरफ खान, नपा एसआई योगेश शर्मा, एआरआई सुधीर मिश्रा सहित अन्य अमला मौके पर मौजूद रहा।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने बैठक में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री से निर्देश मिलने के बाद बुधवार की देर रात कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा शहर भर में नालों और थीम रोड के निरीक्षण के उपरांत नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगर पालिका अमले ने गुरुवार की अल सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही 

समझाइश के साथ की चालानी कार्यवाही

कमलागंज क्षेत्र में नवग्रह मंदिर के पास एक व्यक्ति ने निर्माणाधीन मकान की रेत, गिट्टी, सरिया आदि सड़क पर डाल रखा था। नपा के अमले उक्त मकान मालिक को बुलाकर न सिर्फ उसे समझाइश दी बल्कि उसका पांच हजार रुपये का चालान भी काटा। नपा के अधिकारियों ने उसे चेतावनी भी दी कि अगर निकट भविष्य में यह सामान सड़क किनारे बिखरा पड़ा मिला तो सामान जप्त कर लिया जाएगा। इसी तरह एक दुकानदार द्वारा पॉलीथिन का प्रयोग किए जाने पर पांच सौ रूपये का चालान किया गया, तो एक अन्य दुकानदार द्वारा दुकान के सामने गंदगी किए जाने पर उसका दो सौ रूपये का चालान काटा गया। नपा अमले ने एक दुकान पर कचरा फेंकने का उचित प्रबंध न होने, डस्टबिन न होने के चलते उसका चालान काटने के साथ उसे गीला और सूखा कचरा फेंकने के लिए दो डस्टबिन भी भेंट कीं, ताकि वह निकट भविष्य में कचरा यहां वहां न फेंक। नपा एचओ अशरफ खान ने सभी लोगों को समझाइश के साथ चेतावनी भी दी कि निकट भविष्य में उन्होंने अगर कचरा या सामान फुटपाथ पर फेंका तो उनके विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit