शिवपुरी। सतनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धमकन में गांव के ही रहने वाले सतीश भार्गव ने विगत रात्रि अफवाह फैला दी कि भोपाल और गुना की तरफ बादल फट गए हैं इसलिए यहां बाढ़ आ सकती है। सभी गांव के लोग गांव खाली कर दो। गांव में भ्रामक जानकारी फैलने के बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और गांव वाले इधर-उधर भागने लगे। इस बात की जानकारी जब सतनवाड़ा थाना प्रभारी अरविंद छारी को लगी तो उन्होंने गांव वालों को सच्चाई से अवगत कराते हुए बताया कि बादल फटने जैसी कोई घटना नहीं घटी है और न ही गांव में किसी तरह का खतरा है। आप लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसके बाद पुलिस ने सतीश भार्गव के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
इनका कहना है
- सतीश भार्गव द्वारा बादल फटने की झूठी अफवाह फैलाई गई थी उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है, साथ ही ग्रामीणों को समझाइश देते हुए उन्हें सच से अवगत कराया। आगे ही भी झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी इसलिए कोई भी व्यक्ति इस तरह का कृत्य करने से बचे।
अरविंद छारी
थाना प्रभारी सतनवाड़ा