शिवपुरी। शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल कक्षा 10वीं के चार छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश एवं जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में प्रियांशु जाटव - 98.5 प्रतिशत मध्यप्रदेश में दसवां स्थान, सचिन वर्मा -98.3 प्रतिशत जिले में प्रथम स्थान, सौरभ धाकड़ -98.3 प्रतिशत जिले में प्रथम स्थान, अंजली रावत-98 प्रतिशत जिले में तृतीय स्थान पाने वाले शामिल हैं। इस मौके पर स्कूल संचालक सुनील कुशवाह, सुधीर कुशवाह भी मौजूद रहे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077