शिवपुरी। प्रदेश मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के पद की शपथ ग्रहण करने के बाद पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा अपने गृह जिले शिवपुरी पहुंचने से पूर्व दतिया में पीताम्बरा मां के दर्शन करने के लिए पहुंचे और जहां उन्होंने मां से आर्शीवाद प्राप्त किया। श्री राठखेड़ा पीताम्बरा मां के अनन्य भक्त हैं और उनका कहना है कि मां की कृपा से ही मैं राज्यमंत्री बनने में सफल रहा हूं। इसके पूर्व भोपाल में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा को बधाई देने के लिए उनके परममित्र राजेंद्र पिपलौदा, केशव सिंह तोमर आदि पहुंचे। जहां उन्होंने श्री राठखेड़ा को पुष्पगुच्छ भेंट किया और राज्यमंत्री बनने पर उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी।
पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा कट्टर सिंधिया समर्थक हंै और 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। कांग्रेस सरकार में जब सिंधिया के आत्मसम्मान की बात आई तो उनके समर्थन में इस्तीफा देेने वाले 22 विधायकों में से सुरेश राठखेड़ा भी एक थे। श्री राठखेड़ा विधायक पद से इस्तीफा देकर सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए। पोहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से उनका टिकट तय माना जा रहा है और राज्यमंत्री बनने पर श्री राठखेड़ा का कहना है कि पीताम्बरा मां का आर्शीवाद और महाराज की कृपा से मैं मंत्री बना हूूं। महाराज ने मुझे मेरी बफादारी का जो पुरूस्कार दिया है उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं और मैं महाराज का उपकार जीवनभर नहीं चुका पाऊंगा।








