Breaking Ticker

पर्यावरण को बचाने के लिए पोहरी महाविद्यालय में रोपे पौधे

हमारा कर्तव्य है कि हम एक पेड़ अवश्य लगाएं: एसडीओपी व्यास
शिवपुरी। शासकीय महाविद्यालय पोहरी में गुरूवार को महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी पुलिस राकेश व्यास शामिल हुए। श्री व्यास ने छात्र-छात्राओं को बताया कि पेड़-पौधे हमारे लिए ऑक्सीजन, छाया, जड़ी बूटी सहित तमाम तरह के फल आदि प्रदाय करते हैं। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम एक पेड़ अवश्य लगाएं क्योंकि पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना भी संभव नहीं है।
इसके अलावा नशा से होने वाले दुष्प्रभावों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। अन्य अतिथियों में पोहरी थाना प्रभारी डीबीएस तोमर, शास. आईटीआई पोहरी के प्राचार्य नीरज गुप्ता, पूर्व प्राचार्य प्रो. व्हीके पाण्डेय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पोहरी के मैनेजर प्रवीण पॉल शामिल हुए जिनके द्वारा भी अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जीएस गिल ने बताया कि वृक्षों से ही हमारा जीवन चलता है, हम अपने भाग्य के स्वयं निर्माता हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------