Breaking Ticker

अब जिला चिकित्सालय में भी होगा बच्चेदानी निकालने व गठान का ऑपरेशन

मेडीकल कॉलेज के डॉक्टरों ने की शुरूआत

शिवपुरी। जिला चिकित्सालय शिवपुरी में बुधवार को पहली बार बच्चेदानी को निकालने का सफल ऑपरेशन मेडीकल कॉलेज की टीम तथा जिला चिकित्सालय के  सहयोग से किया गया। डॉ. शिखा जैन जोकि स्त्रीरोग विभाग में सहायक प्रोफेसर है, ने बताया कि 53 वर्षीय महिला को लगभग 6 महीने से बच्चेदानी में गठान की वजह से अत्यधिक ब्लडिंग की शिकायत थी जिसके लिए उसे बच्चेदानी निकलवाने के लिए ऑपरेशन कराने की सलाह दी। डॉ. शिखा जैन, डॉ. शैली सेंगर व उनकी टीम ने ऑपरेशन तथा डॉ.उमा जैन ने भी ऑपरेशन को सफल बनाने में सहयोग किया। इस तरह के ऑपरेशन होने से गरीब मरीजों को शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह शिवपुरी क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी ही खुशखबरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------