शिवपुरी। पूर्वजोन शिवपुरी अंतर्गत 33/11 केव्ही बाणगंगा फीडर पर फीडर सेपरेशन के कार्य किए जाने हेतु 09 अगस्त 2019 को प्रात: 07 बजे से 11 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से 11 के.व्ही.सिटी फीडर एवं 11 के.व्ही.सोनचिरैया फीडर प्रभावित रहेंगे। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए कंपनी ने खेद व्यक्त किया है। आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में कल विद्युत प्रवाह रहेगा बंद
शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव कार्य किये जाने के कारण 9 अगस्त को प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33 केवही सतनवाड़ा फीडर पर विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसके अंतर्गत सतनवाड़ा, मडीखेडा, नरवर एवं मगरौनी से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एचटी उपभोक्ता प्रभावित होंगे। विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी के लिए असुविधा के लिए कंपनी ने खेद व्यक्त किया है। आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।