शिवपुरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना सतनवाड़ा पुलिस द्वारा एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ दबोचा गया।
थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि. राजाराम तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वन चौकी के पीछे एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये कोई संगीन अपराध करने की नियत से घूम रहा है सूचना पर से थाना प्रभारी सतनवाड़ा द्वारा एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी महेश उर्फ माडू पुत्र मानसिंह जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम बरखाड़ी थाना नरवर को एक 315 बोर का लाडेड देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।